राजस्थान: श्रीजी मंदिर में 31 मार्च तक प्रवेश बंद, गिरिराज जी की परिक्रमा पर भी रोक लगी

काेराेना से सतर्कता काे लेकर पुष्टिमार्गीय मत की प्रधानपीठ श्रीजी की हवेली और तृतीय पीठ कांकराेली में प्रभु द्वारकाधीश मंदिर में शुक्रवार से आठाें झांकियाें के दर्शन में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर 31 मार्च तक राेक लगा दी है। दर्शन व्यवस्था काे लेकर तीन दिन में तीसरी बार फैसला बदला गया है। वहीं, गिरिराज जी सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग स्थित डीग परिक्षेत्र के 12 सौ मीटर के एरिया पूंछरी परिक्रमा मार्ग के तीनों बार्डर रास्तों को सील कर दिया। बाॅर्डर सील के साथ ही गोवर्धन के जतीपुरा व आन्यौंर के रास्ते राजस्थान सीमा अंतर्गत पूंछरी आने वाले दर्शनार्थियों और परिक्रमार्थियों पर रोक लग गई। साथ ही गोवर्धन के कौंथरा बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है।


635 साल में पहली बार रामदेवरा मंदिर भी बंद


लाेक देवता बाबा रामदेव का मंदिर 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। 635 साल के इतिहास में पहली बार मंदिर के दरवाजे बंद हुए हैं। बाबा रामदेव की विश्राम स्थली बिठूजा धाम के 550 साल के इतिहास में पहली बार वहां के कपाट बंद कर दिए गए हैं। अब 31 मार्च के बाद मंदिर के पट खाेलने पर निर्णय हाेगा।